RAIPUR NEWS. स्वामी विवेकानंद रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर मिली है। दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर रविवार को रात करीब 9 बजे एक लवारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के बाहर यह बैग कई देर से रखा हुआ था, जिस पर सीआईएसफ के जवानों की नजर पड़ी। जवानों ने आसपास के सभी यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग की जानकारी दी। इसके बाद जवानों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। थोड़ी देर में जांच के लिए मेटल डिटेक्टर भी लाया गया।
एयरपोर्ट पर इस जांच के बाद बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद जवानों ने राहत की सांस ली। रात की आखिरी फ्लाइट होने की वजह से एयरपोर्ट में लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं थी। पता किया जा रहा है कि किस यात्री का यह बैग है। उसने जानबूझकर बैग को छोड़ा या भूल गया। फिलहाल बैग को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि बैग में कुछ भी नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: पादरी पास्टर की नो एंट्री…गांव गांव में लगाए जा रहे नोटिस बोर्ड, धर्मांतरण से परेशान ग्रामीणों का विरोध
जानकारी के मुताबिक यह मामला माना थाना इलाके का है। रविवार की देर रात रायपुर एयरपोर्ट की एंट्री गेट के पास बने उबर टैक्सी काउंटर के समीप लावारिस बैग रखा हुआ था, जिससे हड़कंप मच गया। मौके पर तुरंत सीआईएसएफ की बम डिस्पोजल टीम बुलाकर एरिया कवर कर के बैग की जांच-पड़ताल की गई। फिलहाल एयरपोर्ट के अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से झारखंड-महाराष्ट्र-बंगाल जाने वाली 26 ट्रेनें रद्द रहेंगी, देखें पूरा शेड्यूल