NEW DELHI NEWS. अपने-अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार ऑफर चला रही हैं। इसी क्रम में एक धमाकेदार प्लान आया है, जिससे आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एयरटेल (Airtel) ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह पुराने 398 रुपएके रिचार्ज से सिर्फ 1 रुपए महंगा है, लेकिन इसके बदले में यूज़र्स को पूरे 14GB अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। यह नया 399 रुपए वाला प्लान देशभर के सभी सर्किल्स में उपलब्ध है।
एयरटेल के प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और मुफ्त नैशनल रोमिंग (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) की सुविधा दी जा रही है। यूज़र्स को हर दिन 2.5GB डेटा और 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसके साथ ही ही इस प्लान में 28 दिनों के लिए JioHotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिससे ओटीटी कंटेंट के शौकीनों को भी फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: ननों की जमानत याचिका पर आज NIA कोर्ट में फैसला, दुर्ग स्टेशन से बजरंग दल ने दोनों को पकड़ा था
अगर पुराने 398 रुपए वाले प्लान की बात करें तो उसमें हर दिन 2GB डेटा और बाकी लगभग सभी सुविधाएं दी जा रही थीं। लेकिन अब सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च करके नए प्लान में रोज़ 512MB अधिक डेटा उपलब्ध है। महीने भर में यह कुल 14GB एक्स्ट्रा डेटा बनता है, भी महज 1 रुपए में ही। बता दें कि एयरटेल के अलावा जियो, वीआई और बीएसएनएल भी ऑफर दे रही हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है और बड़ी संख्या में नए यूज़र्स को जोड़ रहा है। कंपनी का सब्सक्राइबर बेस अब 36 करोड़ से भी ज़्यादा हो गया है। वहीं दूसरी ओर, Vodafone Idea (Vi) और BSNL को इस दौड़ में नुकसान झेलना पड़ा है। मई महीने में दोनों कंपनियों ने मिलाकर दो लाख से ज़्यादा ग्राहकों को खो दिया, जिसमें BSNL से करीब 1.35 लाख और Vi से 2.74 लाख यूज़र्स कम हुए हैं।
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, जानिए अब कब होगी रिलीज
जियो ने लाया 28 दिन वाला प्लान
जियो के इस 223 रुपये के प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, रोज 100 एसएसएस की सुविधा, और 56GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इस हिसाब से इस प्लान के जरिए यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। इतना ही नहीं, जियो कंपनी अपने इस प्लान के साथ यूज़र्स को कई अन्य बेनिफिट्स भी देती है। इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। अगर आप जियो फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।