JOB NEWS. डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एम्स नागपुर ने (ग्रुप A) प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन भी जारी हो गया है। इन 116 पदों के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर 30 अगस्त 2025 से शुरू आवेदन होंगे, जिसमें आप आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
एम्स नागपुर की इस नई भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास MBBS या समकक्ष योग्यता या पोस्ट ग्रेजुएट MD या MS में किया हो। इसके अलावा पदानुसार 02 से 10 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है। इसके बारे में आप विस्तृत योग्यता भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर ने यह रिक्तियां बायोकेमिस्ट्री, कार्डियोलॉजी, ईएनटी, जरनल सर्जरी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन जैसे 41 विषयों में निकाली हैं।
ये भी पढ़ें: चर्चित विधायक खरीद-फरोख्त कांड की 22 साल पुरानी फाइल बंद, CBI ने जोगी परिवार को लौटाए दस्तावेज
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 58 वर्ष और एसोसिएट प्रोफेसर एंड एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 50 वर्ष से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, डेप्यूटेशन, कॉन्ट्रेक्ट बेस (रिटायर्ड फेकल्टी) के आधार पर भर्ती होगी।
जानिए पद और सैलरी
पद का नाम वैकेंसी सैलरी
प्रोफेसर 10 लेवल-14 A (168900-220400)
एडिशनल प्रोफेसर 09 लेवल- 13 (A2 148200-211400)
एसोसिएट प्रोफेसर 15 लेवल 13 A1 (138300-209200)
असिस्टेंट प्रोफेसर 82 लेवल 12 (101500- 167400)
कुल 116 —-
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला…एशिया कप से पहले BCCI और Dream11 का खत्म किया करार, इसलिए उठाया कदम
ऐसे करें आवेदन
आप इस भर्ती मे गूगल फॉर्म लिंक की मदद से अप्लाई कर सकेंगे।
जिसका लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भी दिया गया है।
इसमें अपना नाम, पता, पद, अनुभव, डिग्री आदि की डिटेल्स भर दें।
अपना भरा हुआ आवेदन पत्र, कैंडिडेट्स, प्वाइंट, प्रेजेंटेशन, स्कैन कॉपी और संबंधित डॉक्यूमेंट्स का प्रिंट आउट निकालकर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए संस्थान को भेजना होगा।
पता है -दी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एन्स नागपुर, एडिमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, प्लॉट नंबर 2, सेक्टर 20, MIHAN नागपुर-441108।