BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में एक बार फिर से धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर में बंद कमरे में धर्मांतरण कराया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने पर वहां अफरा तफरी मच गई। धर्मांतरण के आरोप पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामलों को लेकर इस समय हंगामा मचा हुआ है। प्रदेश के अलग- अलग जिलों से लगातार सामने आ रहे धर्मांतरण के मामलों ने माहौल को गरमा दिया है। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के बलरामपुर जिले से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां रविवार को एक चंगाई सभा का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सामरी पाठ थाना क्षेत्र के इदरी गांव का है। बताया जा रहा है कि यह सभा बंद कमरे में रखी गई थी, जहां करीब 40 से 50 ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान जब प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। SDM, SDOP और पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंगाई सभा के नाम पर यहां धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पूछताछ जारी है।