RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ को आज यानी 20 अगस्त तीन नए मंत्री मिलेंगे। इससे सीएम समेत 14 मंत्री हो जाएंगे। राजभवन में साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण है। दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ सकते हैं। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में 3 कार तैयार कर ली गई हैं। साथ ही शपथ ग्रहण के लिए तीनों विधायकों को मैसेज पहुंचा दिया गया है, ताकि वह समय पर पहुंच सकें। इससे पहले CM विष्णुदेव साय ने शनिवार को राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम व स्पीकर डॉ. रमन सिंह भी शामिल होंगे।
वहीं राज्यपाल रामेन डेका मंगलवार सुबह जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि कुछ तो होने वाला है, इसकी जानकारी मैं आपको दे रहा हूं। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी चल रही है। मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम साय ने कहा था कि इंतजार करते रहिए, हो सकता है।
ये भी पढ़ें: CM साय सख्त… बोले-नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’, राजस्व मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के 3 सीनियर विधायकों ने इस्तीफे की धमकी दी है। कहीं धमकी के चलते तो मंत्रिमंडल विस्तार नहीं टल रहा है। पूर्व सीएम अपने करीबी को मंत्री बनवाने दिल्ली गए हैं। नए मंत्री बनते ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। हालांकि दीपक बैज के इस आरोप को बीजेपी खारिज कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: SBI में जॉब के लिए तुरंत करें अप्लाई, 5,583 पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन
https://www.youtube.com/watch?v=FmsnS5ZEB-k
इस फॉर्मूले से मंत्रिमंडल का विस्तार
दरअसल, हरियाणा में भी 90 विधायक हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं। लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आ रहे हैं। नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं। इस लिहाज से 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं इसलिए अब मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री होंगे।