RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने 10 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। मंत्रालय से जारी अादेश के अनुसार आईएएस रवि मित्तल को सीएम सचिवालय में पदस्थ किया गया है। प्रभात मलिक को केवल सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वहीं, रीना बाबा साहब कंगाले और रवि मित्तल को अतिरिक्त प्रभार िदया गया है। कंगाले को राजस्व भी दिया गया है। रितेश अग्रवाल को प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।
राजभवन में उप सचिव रहीं हीना अनिमेष नेताम की विदाई हो गई है। नेताम के नई जगह चार्ज लेने पर जगदीश सोनकर इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। वे एमडी अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम बने रहेंगे। नेताम एवं अश्विनी देवांगन को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। जयश्री जैन को इस मिशन से हटाकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: RVNL में वेकैंसी…1.20 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, इस तारीख तक करें आवदेन
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक पद से IAS पद्मिनी भोई साहू को हटा दिया गया है। उनकी जगह रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSC का नया एमडी नियुक्त किया गया है। वहीं पद्मिनी भोई को CGMSC से हटाकर कोष एवं लेखा संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने दिया यात्रियों को फिर झटका…इस तारीख से 30 ट्रेनें कैंसिल, जानिए वजह
इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
रवि मित्तल संयुक्त सचिव सीएम सचिवालय, अति. प्रभार आयुक्त जनसंपर्क, सीईओ संवाद
रीना बाबा साहब कंगाले सचिव खाद्य विभाग, अतिरिक्त प्रभार राजस्व विभाग
अविनाश चंपावत सचिव जीएडी, अति. प्रभार जनशिकायत निवारण विभाग
रितेश अग्रवाल एमडी, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन
प्रभात मलिक सीईओ चिप्स, अति. प्रभार आईटी, संचालक उद्योग नोडल अधिकारी पीएम गतिशक्ति परियोजना
जयश्री जैन उप सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
दीपक कुमार अग्रवाल नियंत्रक खाद्य एवं औषधि, अतिरिक्त प्रभार सचिव लोक आयोग
पद्मिनी भोई साहू संचालक कोष एवं लेखा, अति. प्रभार संचालक पेंशन, पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं
हीना अनिमेष नेताम संचालक ट्राइबल अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान
अश्विनी देवांगन मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, अति. प्रभार संचालक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण