GARIYABAND NEWS. एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर गांव वाले सड़क पर उतर गए है। दरअसल, 10 साल लंबित धान खरीदी केंद्र के साथ हाईस्कूल खोलने की ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं। देवभोग तहसील के मुड़ागांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाइवे पर जाकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान हाईवे में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है। हालांकि कलेक्टर के दिए गए आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।
जानकारी के अनुसार देवभोग तहसील के अंतर्गत आने वाले मुड़ागांव के रहवासी बीते दस सालों से हाई स्कूल के साथ धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के अनुसार धान बेचने के लिए उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है, जिसमें उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह उनके बच्चों को हाई स्कूल में पढ़ाई के लिए दूसरे गांव रोज जाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: SSC CHSL में वेकैंसी…इतने पदों के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रोसेस
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि शासन-प्रशासन से स्कूल खोलने के साथ धान खरीदी केंद्र खोलने की गुहार लगाते हुए थक चुके हैं, जिसकी वजह से आज ध्यान खींचने चक्काजाम का सहारा लिया है। ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे 130 सी पर चक्काजाम किए जाने की खबर सुनकर मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची। प्रदर्शनकारियों को हटाकर चक्काजाम खुलवाया, लेकिन थोड़ी देर बाद आकर पुलिस ने फिर से प्रदर्शनकारियों की कोशिशों को नाकाम किया।
आखिरकार ग्रामीण सड़क किनारे धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन की सूचना पर एडीओपी विकास पाटले देवभोग और आसपास के बल के साथ पहले से मुस्तैद थे। मौके पर एसडीएम आरएस सोरी और तहसीलदार अजय कुमार चंद्रवंशी भी पहुंचे हुए थे। शासन-प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर से बात करने पर उड़े ग्रामीणों की फोन से कलेक्टर से चर्चा कराई।
कलेक्टर ने आने वाले सत्र के पहले दोनों मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन मिला, जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया। एसडीएम आरएस सोरी ने कहा कि जाम की स्थिति नहीं है। धरने पर लोग बैठे ग्रामीणों से सकारात्मक चर्चा हुई है, जिसके बाद जाम और प्रदर्शन को खत्म किया गया। इस दौरान जल्द ही मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला है।





































