JOB NEWS. किसी तकनीकी या इंजीनियरिंग फील्ड से पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और ट्रेनिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनके लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 197 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को 12 महीने यानी 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान चयनित युवाओं को काम सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही हर महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम उम्र 26 साल तय की गई है। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, PwBD) को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेजों की जांच और मेडिकल टेस्ट होगा। चयन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित होगा।
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने चैतन्य बघेल को पांच दिन की रिमांड पर भेजा, ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम, पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प
इन पदों में भर्ती के लिए नियम-शर्ते तय कर दी गई हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए संबंधित क्षेत्र में चार साल की फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए। अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है। आईटीआई अप्रेंटिस पद के लिए संबंधित ट्रेड में ITI या NCVT का सर्टिफिकेट जरूरी है। इसके लिए स्टाइपेंड भी तय कर दी गई है। यह पदों के हिसाब से मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाले में पूर्व CM के घर-दफ्तर पर ईडी का छापा, भूपेश बघेल बोले- ED आ गई
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
- आईटीआई अप्रेंटिस: 9,000 प्रति माह
- डिप्लोमा अप्रेंटिस: 12,000 प्रति माह
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 15,000 प्रति माह
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…इन दस्तावेजों को आधार से लिंक कराना जरूरी, नहीं तो ये आएगी दिक्कत
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट nats।education।gov।in पर जाएं।
- होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अगर कोई फीस मांगी जाए तो उसका भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड और सेव कर लें।



































