JOB NEWS. नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं लिए ये खबर महत्वपूर्ण है। संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) में असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए भर्ती होने जा रही है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति आयकर निदेशालय (प्रणाली), राजस्व विभाग और वित्त मंत्रालय में होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर कुल 45 रिक्तियों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 है।
नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आप यूपीएससी की यह नौकरी पाना चाहते हैं तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ) या कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई)/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक.) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: धुर नक्सल प्रभावित इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, फोर्स ने कैंप बनाकर ऐसे जीता जनता का विश्वास
इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग में दो साल का अनुभव, जिसमें EQ-A(i) के साथ वास्तविक प्रोग्रामिंग का अनुभव शामिल है या इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कार्य में तीन साल का अनुभव, जिसमें से कम से कम एक साल का अनुभव EQ-A के साथ वास्तविक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होना चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग में चार साल का अनुभव, जिसमें से कम से कम दो वर्ष का अनुभव EQ-A(iii) के साथ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होना चाहिए या इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कार्य में चार साल का अनुभव, जिसमें से कम से कम दो साल का अनुभव EQ-A के साथ कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: अब NISAR 30 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए अंतरिक्ष में क्या काम करेगा यह सैटेलाइट
उम्मीदवारों को केवल 25/- रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में कैश जमा करके या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान के माध्यम से देना होगा। किसी भी समुदाय के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई ‘शुल्क छूट’ उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूरा निर्धारित शुल्क देना होगा।
योग्य आवेदकों का चयन सिर्फ इंटरव्यू या परीक्षा के बाद इंटरव्यू से हो सकता है। इंटरव्यू 100 नंबर का होगा जिसमें यूआर/ईडब्ल्यूएस-50 अंक, ओबीसी-45 अंक, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी-40 अंक का होगा। इन पदों के लिए जनरल और EWSs उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 साल, ओबीसी – 38 साल, एससी-एसटी- 40 साल और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 साल तक की होनी चाहिए।
चयन के बाद डिप्टी डायरेक्टर (प्रणाली)/ज्वॉइंट डायरेक्टर (प्रणाली), एडिशनल डायरेक्टर (सिस्टम) और डायरेक्टर (प्रणाली) द्वारा निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार एप्लीकेशन प्रोग्राम लिखना, टेस्ट करना, डीबग करना और इंप्लिमेंट करना होगा। आगे के अपडेट और ऑप्टिमाइज के हिसाब से सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का रखरखाव, डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के काम का सुपरविजन के साथ सीनियर अधिकारियों द्वारा सौंपे गए बाकी टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव ड्यूटीज करना होगा।