BOLLWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में नई फिल्मों के साथ सीरीज भी बन रही हैं। इसी क्रम में अभिनेता सुनील शेट्टी की वेब सीरीज ‘हंटर 2’ अब रिलीज के बेहद करीब है। खास बात ये है कि इस बार उनके साथ जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दोनों सितारे इस एक्शन थ्रिलर सीरीज में एक-दूसरे से सीधी भिड़ंत करते नजर आएंगे। ट्रेलर में सुनील और जैकी की गहरी दुश्मनी और जबरदस्त टकराव की झलक देखने को मिलती है। ‘हंटर 2’ का प्रीमियर 24 जुलाई से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा।
इस सीरीज में सुनील, पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं जैकी की मौजूदगी से ट्रेलर में एक अलग ही रौब और थ्रिल भर गया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन और रहस्य से भरपूर सीन्स दर्शकों को बांधे रखेंगे। ‘हंटर 2’ की कहानी एक पुलिस अधिकारी की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी दुनिया उस वक्त बदल जाती है जब उसकी बेटी पूजा का अपहरण हो जाता है।
ये भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र आज…ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकता है सियासी महासंग्राम, ये मुद्दे भी गरमाएंगे
सीरीज का निर्देशन प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने किया है। जहां एक ओर सुनील अपने पुराने किरदार में फिर से नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस सीजन में जैकी श्रॉफ ‘द सेल्समैन के किरदार से खलनायक बन गए हैं। जैकी का अंदाज ट्रेलर में खतरनाक नजर आता है। वो अपराध की दुनिया से जुड़ा हुआ खौफनाक अपराधी है जो अफसर की बेटी का अपहरण कर लेता है।
इस ट्रेलर लॉन्च को खास बना दिया जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने, जो इस मौके पर अपने पिता को सपोर्ट करने पहुंचे। टाइगर ने कहा कि वो अपने पापा और सुनील शेट्टी दोनों को अपना आदर्श मानते हैं और इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस सीरीज में अनुषा दांडेकर, बरखा बिष्ट, अनंग देसाई, प्रमोद पाठक और मेज़ल व्यास जैसे कलाकार भी शामिल हैं, जो कहानी में अपने-अपने किरदारों को मजबूती से पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी