NEW DELHI NEWS. साउथ के अभिनेता व फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivas Rao) आज यानी 13 जुलाई को निधन हो गया। उन्होंने 10 जुलाई को अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कोटा श्रीनिवास ने हैदराबाद के जुबली हिल स्थित बंगले में आज तड़के सुबह आखिरी सांसें लीं। कोटा श्रीनिवास ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में करीब 750 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। 2015 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
सफल फिल्मी करियर के अलावा कोटा श्रीनिवास राजनीति में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। साल 1999 से 2004 तक वह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ईस्ट के विधायक रहे हैं। कोटा श्रीनिवास ने फिल्म सन ऑफ सत्यमूर्ति में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया था। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। हिंदी फिल्मों प्रतिघात, रक्त चरित्र और टाइगर श्रॉफ की बागी में भी विलेन का रोल निभा चुके हैं।कोटा श्रीनिवास को आखिरी बार साल 2023 की फिल्म कब्जा में देखा गया था। फिल्म में उपेंद्र राव, राजकुमार, किच्चा सुदीप, श्रिया सरन अहम किरदारों में थे।
ये भी पढ़ें: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर छत्तीसगढ़ के युवा, छत्तीसगढ़वाद से बदल रहा माहौल
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भावुक होकर लिखा, ‘प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है। फिल्म उद्योग के लिए उनका न होना एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि कोटा गरु अब शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने जो भूमिकाएं निभाईं, उनके माध्यम से वे तेलुगु लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसे रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हू।’
कोटा श्रीनिवास के अंतिम संस्कार में चिरंजीवी, पवन कल्याण, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन के पिता शामिल हुए। अल्लू अर्जुन के पिता ने कहा कि कोटा का जाना उनके परिवार के लिए एक नुकसान है। अल्लू अरविंद ने कहा कि कोटा श्रीनिवास राव हमारे परिवार के बहुत करीब थे। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद था क्योंकि वह बहुत हंसमुख इंसान थे। उनका जाना एक तरह से हमारे परिवार के लिए भी लॉस है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
मेगास्टार चिरंजीवी ने साल 1978 में कोटा के साथ ही अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। वह उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे और उनके लिए एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा कि प्राणम खरीदू के साथ हमने उन्होंने और मैंने एक ही समय में अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया, अनगिनत भूमिकाएं निभाईं, अपनी यूनीक और स्पेशल स्टाइल से तेलुगु दर्शकों का मन मोह लिया और उनके दिलों में एक स्थायी जगह बना ली।