BHILAI NEWS. रोटरी क्लब ऑफ दुर्ग ने अपना 41वां इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, सदस्यों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में नए कार्यकारिणी बोर्ड को औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई और आगामी वर्ष के सेवा कार्यों की दिशा तय की गई। नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन पंकज कोठारी ने आगामी वर्ष के लिए क्लब की महत्वाकांक्षी योजना साझा की। उन्होंने कहा कि हम स्मार्ट क्लासरूम, स्वच्छता सुविधाएं और जरूरतमंद बच्चों के लिए जागरूकता अभियान जैसी पहल कर सरकारी स्कूलों में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।
पीडीजी डॉ. शशांक रस्तोगी ने रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से शैक्षिक प्रोजेक्ट्स के लिए फंड जुटाने का आश्वासन दिया। वहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने नई समिति को शुभकामनाएं दीं और रोटरी के क्षेत्रीय नेटवर्क में सहयोग को और मजबूत करने की बात कही। समारोह का संचालन रोटेरियन प्रतीक पिथलिया ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि रोटेरियन राहुल भंडारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन अमित जायसवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर समेत 4 जिंदा जले…जानिए पूरा मामला
विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटेरियन डॉ. शशांक रस्तोगी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) और एजी रोटेरियन मयंक रोजिंदर मौजूद रहे। कार्यक्रम की गरिमा को डीएसजी रोटेरियन सोम अग्रवाल और रोटेरियन नवीन भावसार (डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट टीम) ने भी बढ़ाया। समारोह की शुरुआत निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन विनीत अग्रवाल और रोटेरियन परिक्षित सिंह गुप्ता के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इनमें बोरी के शासकीय स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए की गई बड़ी फंडरेजिंग उल्लेखनीय रही। रोटरी क्लब ऑफ दुर्ग में दुर्ग और भिलाई के प्रबुद्ध व्यवसायी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सदस्य शामिल हैं, जो सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्लब के कई सदस्य फ्रीडम थ्रू एजुकेशन पहल के लिए प्रसिद्ध भिलाई राउंड टेबल से भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें: AAI में निकली बंपर भर्ती…चयन के साथ 1 साल की मिलेगी ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन
इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में कक्ष निर्माण कर बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। समारोह में क्लब के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों के साथ-साथ भिलाई राउंड टेबल के सदस्य भी शामिल हुए, जो सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समाज के उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।