RAIPUR NEWS. भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को अनुशासनहीनता के मामले में नोटिस दिए जाने पर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल खड़ा किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि रवि भगत ने डीएमएफ की राशि रायगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी खर्च किए जाने की बात उठाई है। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए लेकिन भाजपा ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी नेता रवि भगत को नोटिस देकर डरा रही है। इसका मतलब भाजपा में लोकतंत्र खत्म हो चुका है । दीपक बैज ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया में तंज कसा है कि आखिरकार ब्यूरोक्रेसी और RSS के बीच चल रहे संघर्ष में आदिवासी युवा नेता रवि भगत की लगाम कसने बीजेपी आगे आ गई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर निष्कासन करने की खुली धमकी दी गई है। यानि अब डबल इंजन में डीएमएफ का बंदरबाट जारी रहेगा। खबरदार अगर किसी ने आवाज उठाई।
वहीं इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है कि हसदेव और तमनार में आदिवासियों को उजाड़ने के बाद अब भाजपा में आदिवासी नेतृत्व को दबाने की राजनीति शुरू हो गई है।
इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि हमारे यहां जाति वर्ग देखकर निर्णय नहीं लिया जाता अगर कोई पार्टी के नीति सिद्धांत से बाहर जाकर बात करता है तो उसे पर कार्रवाई की जाती है।
क्यों हुआ नोटिस जारी ?
रवि भगत ने हाल के दिनों में जिला खनिज न्यास (DMF) फंड के उपयोग और रायगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल खड़े किए थे। उनके इन बयानों ने पार्टी के अंदर ही असहजता की स्थिति पैदा कर दी थी। भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि रवि भगत के सोशल मीडिया पोस्ट से संगठन की सार्वजनिक छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसे सार्वजनिक मंच पर पार्टी की नीतियों और कामकाज को चुनौती देने वाला कदम बताया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर रवि भगत को यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि उन्होंने पार्टी मंच के बाहर सार्वजनिक तौर पर इस तरह की टिप्पणियां क्यों कीं। पार्टी ने इसे “अनुशासनहीनता” करार देते हुए रवि भगत से 7 दिन में लिखित जवाब मांगा है।