DANTEWADA NEWS. नक्सलवाद खात्मे की दिशा में बढ़ रही फोर्स के लिए नक्सली अभी भी चुनौती बन रहे हैं। नक्सलियों ने हर साल की तरह इस साल भी शहीदी सप्ताह बनाने का ऐलान कर दिया है। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार में नक्सलियों ने फुलपाड़ जाने वाले रास्ते में बैनर और पोस्टर लगाए हैं, जिस पर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया गया है। पर्चे-बैनर में स्मृति सप्ताह गांव-गांव में मनाने की बात लिखी है। नक्सलियों ने पार्टी के संस्थापक महान शिक्षक कन्हाई चटर्जी, कामरेड चारू मजूमदार और महासचिव केंद्रीय कमेटी बसवाराजू अमर रहें के नारे भी पर्चों में लिखे हैं।
यह पर्चा भाकपा माओवादी ने जारी किया है। नक्सली पर्चे लंबे समय के बाद हाट-बाजार में नजर आए जिससे लोगों में दहशत है। कई बार नक्सली पर्चों के पास आईईडी भी प्लांट कर चुके हैं। पालनार बाजार में सुबह से कई घंटे तक पर्चे लगे रहे। इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने इन पर्चों को जब्त किया। अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली साप्ताहिक बाजार स्थल पर भी बुधवार को ऐसे ही शहीदी सप्ताह मनाने के पर्चे लगाए गए थे। क्षेत्र में एक साल से अधिक समय बाद बैनर, पोस्टर देखे गए। लगातार जवानों के ऑपरेशन के बाद नक्सली बैनर, पोस्टर बंद हो गए थे।
ये भी पढ़ें: AAI में निकली बंपर भर्ती…चयन के साथ 1 साल की मिलेगी ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन
दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा नक्सलियों का समर्पण मलांगिर और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों का हुआ है। ये दोनों कमेटियां ही जिले में बड़े नक्सली हमलों को अंजाम देती थीं। पुलिस की मानें तो मलांगिर और कटेकल्याण दोनों कमेटी के कमांडर भी एरिया छोड़ दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। पर बीते हफ्तेभर से अरनपुर क्षेत्र के सुकमा जिले की सीमा वाले गांवों में नक्सलियों की हलचल की खबरें हैं। इसके बाद नक्सली बैनर-पोस्टर भी नजर आए।
बता दें कि ऑपरेशन मानसून के दौरान नारायणपुर से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे गए हैं। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 5 से अधिक नक्सली ढेर हो गए हैं। नक्सलियों के शीर्ष कमांडर के भी ढेर होने की खबर है। बहरहाल महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ जारी है। फिलहाल 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। उनके पास से AK 47 राइफल, SLR राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। जिले के एसपी रॉबिनशन गुरिया ने पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: Breaking: शराब घोटाले में पूर्व CM के घर-दफ्तर पर ईडी का छापा, भूपेश बघेल बोले- ED आ गई
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक चले व्यापक अभियान में कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया था। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम ने बताया कि 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिनों के अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों के शव बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…इन दस्तावेजों को आधार से लिंक कराना जरूरी, नहीं तो ये आएगी दिक्कत