NEW DELHI NEWS. नरेंद्र मोदी का देश का सफल प्रधानमंत्री माना जाता है। अब पीएम मोदी के नाम पर एक और रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल, नरेंद्र मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। पंडित जवाहर लाल नेहरू लगातार सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे, वे 16 साल और 286 दिनों तक लगातार इस पर थे। इंदिरा गांधी 4077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं, जबकि पीएम मोदी 4079 दिनों से इस पद पर हैं।
PM मोदी अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे सबसे लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया है। पीएम मोदी 2014 से अपने पद पर बने हुए हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2025 को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं. इस तरह मोदी ने इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है।
पंडित नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे। वे करीब 16 साल और 9 महीने इस पद पर रहे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। उन्होंने 11 साल और 2 महीने लगातार इस पद पर रहकर रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी भी इसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वे 26 मई 2014 से और अभी तक पीएम के पद पर हैं।
पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद जन्मे हैं और सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहे. वे पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं। पीएम मोदी पूर्ण बहुमत के बाद लगातार पद पर रहने वाले पहले नेता भी हैं। पंडित नेहरू के बाद वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं। मोदी किसी गैर हिंदी भाषी राज्य से सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वाले नेता भी हैं।
बता दें कि मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद 26 मई 2014 से प्रधानमंत्री बने। इस तरह वो एक चुने हुए सरकार के मुखिया का कार्यभार राज्य-केंद्र (24 साल से ज्यादा) में संभालने वाले पहले भारतीय नेता बने हैं। मोदी स्वतंत्रता के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं। साथ ही पहले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 2 कार्यकाल पूरे किए और सबसे लंबे समय तक पद पर रहे।