DANTEWADA NEWS. दंतेवाड़ा में नाबालिग बच्ची के शोषण का मामला सामने आया है । एनएमडीसी बचेली में पदस्थ एजीएम और उनकी पत्नी पर नाबालिग से मारपीट का आरोप है । 12 साल की नाबालिग बच्ची से घरेलू काम करवाने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप सामने आया है।

बताया जा रहा है कि बच्ची को बिहार से लाकर उनके घर पर काम कराया जा रहा था। मामले में बचेली थाने में BNS की धारा 115(2) और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति (CWC) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची का बयान दर्ज किया।

इस घटना में NMDC के अधिकारियों की भी पोल खोल करके रख दी है। नाबालिग बच्ची को दूसरे राज्य से बुलाकर उसका इस तरह से शोषण करना निश्चत ही कानूनन अपराध है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

ये भी पढ़ें:फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
तीन वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म
आपको बता दें कि एक महीने पहले दंतेवाड़ा जिले में ही एक मासूम से रेप का मामला सामने आया था। फरसपाल थाना क्षेत्र में 3 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय नाबालिग ने इस दुष्कर्म को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां बच्ची का उपचार किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 13 मई की है। दुष्कर्म करने वाले नाबालिग ने अपने पड़ोसी के घर में रहने वाली मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया। घटना उस समय हुई, जब बच्ची के माता-पिता विवाह समारोह में गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।