NEW DELHI NEWS. आप आईफोन (iPhone) चला रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि एक फीचर आपकी जानकारी के बिना आपकी लोकेशन और नेटवर्क गतिविधियों को ट्रैक कर रहा है, वो अभी भी आपके फोन में ऑन हो सकता है। इस फीचर का नाम WiFi ट्रैकिंग है। इसे तुरंत बंद करना आपकी डिजिटल प्राइवेसी के लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, iPhone में एक सेटिंग होती है , Networking & Wireless, जो लोकेशन सर्विसेस के तहत काम करती है।iPhone में ये फीचर आपके आसपास के WiFi नेटवर्क को स्कैन करता है और उस जानकारी की मदद से आपकी लोकेशन का अंदाजा लगाता है।
अगर आपने WiFi खुद से बंद कर रखा है तो भी यह काम करता रहता है। मतलब ये कि भले ही WiFi ऑफ हो, आपका iPhone फिर भी बैकग्राउंड में नेटवर्क्स को स्कैन करता रहता है और आपकी लोकेशन से जुड़ा डेटा भेजता रहता है। Apple का दावा है कि ये फीचर बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेस देने के लिए है, लेकिन सच्चाई ये है कि इसके चलते आपकी प्राइवेसी और फोन की बैटरी दोनों पर बुरा असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें: स्कूल में शराब पीकर पहुंचा शराबी शिक्षक, मोबाइल में गाना बजाकर बच्चियों के साथ किया डांस…वीडियो वायरल
इस सेटिंग को बंद करने से आपका iPhone WiFi से कनेक्ट होना बंद नहीं करेगा। फर्क बस इतना होगा कि अब आपकी लोकेशन WiFi नेटवर्क्स के जरिए ट्रैक नहीं होगी। Apple आपके आईफोन पर एक पॉप-अप अलर्ट दिखा सकता है, जिसमें लिखा होगा कि WiFi कनेक्टिविटी पर असर पड़ सकता है, लेकिन आपको फिर भी Turn Off पर क्लिक करना है।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…अब इस तारीख तक राशन दुकानों से ले सकेंगे तीन महीने का राशन
इसलिए बंद करें WiFi ट्रैकिंग
- लोकेशन लीक का खतरा बढ़ता है- आपका डेटा आपकी मर्जी के बिना शेयर हो सकता है।
- बैटरी तेजी से खत्म होती है- क्योंकि फोन लगातार नेटवर्क स्कैन करता रहता है।
- डेटा की सुरक्षा खतरे में- कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स इस डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पब्लिक WiFi पर हैकिंग रिस्क- ट्रैकिंग के चलते आपका फोन साइबर अटैक की चपेट में आ सकता है।
ये भी पढ़ें: IAF में वेकैंसी…वायुसेना में एयरमैन ग्रुप-वाई के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन, ये योग्यता भी जरूरी
ऐसे बंद करें इस फीचर को
- अपने iPhone की Settings में जाएं।
- नीचे स्क्रॉल करके Privacy & Security पर टैप करें।
- फिर Location Services ऑप्शन पर जाएं।
- सबसे नीचे जाकर System Services को सिलेक्ट करें।
- यहां आपको Networking & Wireless का विकल्प दिखेगा।
- इस पर क्लिक करें और उसे Toggle Off कर दें।