JOB NEWS. भारतीय नौसेना में जॉब करना चाहते हैं तो ये आपके काम की खबर है। दरअसल, इंडियन नेवी ने 1100 से अधिक पदों पर सिविलियन (Civilian INCET) सरकारी नौकरी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आवेदन 5 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट hincet.cbt-exam.in पर शुरू हो गए हैं। जिसमें अभ्यर्थी लास्ट डेट 18 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख यही है।
ये भी पढ़ें: पहली बार काजोल के साथ काम करेंगे इब्राहिम, इमोशन और देशभक्ति के साथ एक्शन का लगेगा तड़का
इंडियन नेवी ने यह भर्ती ग्रुप बी, ग्रुप सी के विभिन्न सिविलियन पदों पर निकाली है। इसमें स्टाफ नर्स, चार्जमैन, असिस्टेंट आर्टिस्ट, फार्मासिस्ट, फायरमैन, ट्रेड्समैन, लेडी हेल्थ विजिटर, एमटीएस, ड्रॉट्समैन समेत अलग-अलग पद शामिल हैं। नीचे टेबल से अभ्यर्थी वैकेंसी के साथ नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पद के मुताबिक 35400 से 142400 रुपये तक प्रति माह बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य तरह के वेतन भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की राजनीति में Entry, अमेरिका पार्टी बनाई…जानिए इससे कैसे बनेंगे समीकरण
भारतीय नौसेना की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं 12वीं डिप्लोमा, ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। पद के मुताबिक सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। जैसे चार्जमैन के लिए साइंस में डिग्री फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथिमेटिक्स के साथ या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। केमरामैन के लिए 10वीं/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, फायर इंजन ड्राइवर के लिए 12वीं पास योग्यता चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 18 जुलाई 2025 के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्टआदि चरणों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
वहीं, इन भर्तियों के लिए शुल्क तय कर दिया गया है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 295 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला/पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इंडियन नेवी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।