JOB NEWS. बेरोजगारों को सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। एक भर्ती निकली है, जिसमें बिना परीक्षा के ही चयन हो जाएगा। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 500 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती कर रहा है। ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई, नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस पोस्ट के लिए आखिरी तारीख 10 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। हालांकि आईटीआई अप्रेंटिस फॉर्म भरने के लिए आपको ज्यादा समय मिलेगा। इसकी लास्ट डेट 2 सितंबर 2025 है। इन पदों के लिए NAPS पोर्टल पर गूगल फॉर्म लिंक की मदद से इस भर्ती में अप्लाई किया जा सकता है।
इन पदों के लिए एचएएल की इस नई भर्ती में आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास आईटीआई संबंधित ट्रेड में पास होना चाहिए। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए 4 साल की बी.ई/बीटेक/बी.फार्मा की डिग्री संबंधित ब्रांच में होनी चाहिए। डिप्लोमा के लिए 3 साल का डिप्लोमा और नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट्स के लिए 3/4 साल की डिग्री संबंधित विषय में मांगी गई है। जो अभ्यर्थी पहले से किसी भी कंपनी में अप्रेंटिस के लिए रजिस्टर्ड हैं, या यह ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं वे आवेदन के योग्य नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी
वहीं, हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड के नियमों के मुताबिक एज लिमिट रहेगी। इसके लिए 2 साल आईटीआई ट्रेड को 8050 रुपये, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को 9000 रुपये, डिप्लोमा वालों को 8000 रुपये और नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट को 9000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। मेरिट बेस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस, पुलिस वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।
इतने पदों पर होगी भर्ती
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 130
डिप्लोमा अप्रेंटिस 60
नॉन टेक्निकल अप्रेंटिस 88
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस 310
कुल 588
ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर समेत 4 जिंदा जले…जानिए पूरा मामला

ऐसे करें आवेदन
- अप्रेंटिसशिप में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NAPS पोर्टल पर जाएं।
- यहां आपको HAP Apprenticeship 2025 से जुड़ा लिंक मिलेगा।
- गूगल फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर दें। साथ ही NAPS पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल भी पूरी कर लें।
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सब्मिट करके प्रिंट आउट निकाल लें।




































