RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इस बीच, नवा रायपुर में आज यानी 23 जुलाई को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस एक्सीडेंट में BJP के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22 ) किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से निखिल नीचे गिरा और सिर फटने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक निखिल अपने दोस्त के साथ रात में घूमने निकला था। सत्य साईं हॉस्पिटल के पास रात लगभग 4:30 बजे गाड़ी नियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे निखिल के चेहरे पर चोट आई है। मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दोस्त घायल है। जिसका इलाज जारी है दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ऑयल इंडिया लिमिटेड में इतने पदों के लिए वेकैंसी, 10वीं पास या डिप्लोमा वाले भी कर सकते हैं आवेदन
घटना की सूचना पर मंत्री केदार कश्यप एक्सीडेंट वाले स्थान पर पहुंचे। साथ ही रायपुर के एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतक के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं। मृतक निखिल की मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष है। इनके दो बेटे थे, जिसमें से एक बेटे गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत के सदस्य हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी मिलते ही मंत्री केदार कश्यप ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 22 से 29 अगस्त तक SECR ने रद्द किया 26 ट्रेनें
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनने का मौका…इस वेबसाइट पर 1 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन