BHILAI NEWS. गलत तरीके से पासपोर्ट बनाने के आरोप में छत्तीसगढ़ के अभिनेता मनोज राजपूत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने अपने आपराधिक मामलों को छिपाकर पासपोर्ट बनाया है। इस पर उनके खिलाफ सुपेला थाने में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मनोज राजपूत ने केवल सुपेला थाना से चरित्र सत्यापन कराकर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. जबकि उन पर अन्य थानों में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार एक्टर मनोज राजपूत के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, गलत जानकारी के आधार पर पहले शपथ पत्र तैयार कराया गया और फिर पासपोर्ट बनवाया गया। हालांकि नियम अलग हैं। नियमों के अनुसार, पासपोर्ट जारी करने से पहले आवेदक का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस वेरिफिकेशन के जरिए जांचा जाता है, लेकिन मनोज राजपूत के खिलाफ पहले से दर्ज प्रकरणों के बावजूद पासपोर्ट जारी होना भी सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें: अब NISAR 30 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए अंतरिक्ष में क्या काम करेगा यह सैटेलाइट
यह भी जांच का विषय है कि आखिर पुलिस सत्यापन के दौरान इन प्रकरणों को कैसे ध्यान नहीं दिया गया। खुद मनोज राजपूत ने खुद इस पर सफाई दी है। उनका कहना है कि इस मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है। दावा किया कि उन्होंने पासपोर्ट वापस रायपुर कार्यालय में सरेंडर कर दिया है और 22 जुलाई को जमानत भी ले चुके हैं।
मनोज राजपूत ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर विश्वास है। मेरे खिलाफ बिना जांच के ही पुलिस ने FIR कर ली, जिस पुलिस अधिकारी ने पासपोर्ट बनाने में मदद की थी वो ही अब मेरे खिलाफ शिकायत कर रहे हैं।
पासपोर्ट मामले से पहले भी मनोज राजपूत पर दुष्कर्म का आरोप लग चुका है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप एक युवती ने लगाया था जिस पर उन्हें जेल भी हुई थीञ इसके अलावा मारपीट का भी केस हो चुका है। हालांकि वे पहले कह चुके हैं कि ये साजिश है और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है।