JOB NEWS. छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों में खाली पदों को भरा जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग में भी भर्ती निकाली गई है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई रविवार को किया जाएगा। रायपुर जिले में परीक्षा के लिए कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
व्यापमं ने परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी इसलिए 10:30 बजे के बाद परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे, ताकि उनका फ्रिस्किंग (Frisking) एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं, जबकि जूते की जगह चप्पल पहनना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस नई जोड़ी ने मचाया धमाल…सैयारा ने पठान, स्त्री 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा, जानिए कलेक्शन
वहीं, धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। परीक्षा में चप्पल पहनें. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी एवं अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी।
यहां होगी परीक्षा
शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज, धरमपुरा,शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज,दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय, शांतिनगर, एमएलबी कन्या स्कूल, जगदलपुर, बहुउद्देशीय हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट स्कूल (अग्रसेन चौक, रेलवे कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स), धरमु माहरा महिला पॉलीटेक्निक, बाल विहार, निर्मल स्कूल, वेदमाता कॉलेज कंगोली, डीपीएस स्कूल, क्राइस्ट कॉलेज, सेंट जेवियर स्कूल, कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, कुहरावंड आदि केंद्रों में परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें: अब इन दस्तावेजों को Aadhaar Card से लिंक करना आसान होगा…जानें पूरा प्रोसेस
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश हैं कि वे प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अनुशासन, शांति और कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षार्थियों को वर्तमान वर्ष का प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। किसी भी स्थिति में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।