RAIPUR NEWS. छत्तीगसढ़ में चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार कार्रवाई कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी। चक्काजाम प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, जिलों, प्रमुख शहरों के मुख्य मार्गों तथा पांचों संभागों के दूसरे राज्यों की सीमाओं की जोड़ने वाली सड़कों पर दोपहर 12 से दो बजे तक किया जाएगा। रायपुर जिले में वीआईपी चौक के पास नेशनल हाईवे को जाम किया जाएगा। इसके साथ ही धरसींवा में भी हाईवे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन होगा।
इससे पहले आर्थिक नाकेबंदी की तैयारी को लेकर सोमवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इसमें एंबुलेंस, स्कूली बस और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोकने का फैसला लिया गया। रायपुर के प्रभारी डॉ. शिव डहरिया ने बैठक लेकर जिले के सभी प्रवेश द्वार पर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। डहरिया ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विपक्ष के नेताओं को डराने-धमका रही है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।
इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता एकजुटता से प्रभावी आर्थिक नाकेबंदी करेंगे। आरंग में डॉ. डहरिया, अभनपुर में धनेंद्र साहू, सांकरा में पंकज शर्मा और खरोरा में छाया वर्मा आर्थिक नाकेबंदी करेंगी। श्रीराम मंदिर करंसी टावर के पास विकास उपाध्याय, मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे में गिरीश दुबे और सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे चक्काजाम करेंगे।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी
सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने बताया कि उनका एसोसिएशन इस आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं कर रहा है। चक्काजाम का असर रोज खाने-कमाने वालों पर ज्यादा पड़ता है। चक्काजाम को सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ और कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने भी समर्थन नहीं दिया है। भिलाई ट्रक टेलर्स टांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद का विरोध किया है।
ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर समेत 4 जिंदा जले…जानिए पूरा मामला