JOB NEWS. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की है। अब लिखित परीक्षा 03 अगस्त 2025 को प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी जो समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।इस भर्ती के माध्यम से 430 पदों को भरा जाएगा।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 28 जुलाई 2025 से व्यापम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए जरूरी है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना कॉल लेटर जरूर डाउनलोड करें और उसमें दिए गए परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा की अवधि और अन्य जरूरी निर्देश ध्यान से पढ़ लें।
ये भी पढ़ें: टैरिफ के बाद अब भारत की 6 पेट्रोलियम कंपनियों पर अमेरिका ने लगाया बैन, जानिए किन कंपनियों पर हुई कार्रवाई
प्रयोगशाला परिचारक (Lab Attendant) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 (रविवार) को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा समय, रिपोर्टिंग टाइम आदि जानकारियां दी गई हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी उम्मीदवारों को निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। बता दें कि इस परीक्षा के लिए व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर 9 जून से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और 30 जून 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=wXmKHu8hJps
ये सब रहेगा प्रतिबंध
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से ढाई घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है।
- प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की पूरी जांच की जाएगी।
- फर्जी परीक्षार्थियों और पहचान संबंधी अनियमितताओं को रोकने के लिए निरीक्षकों द्वारा एक पहचान पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी।
- परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे बाली, झुमका, मोबाइल), बेल्ट, जूता, मोजा, हाथ में घड़ी, धागे, किसी भी 5. प्रकार का संचार साधन, स्कॉर्फ, टोपी, चश्मा तथा अन्य कोई भी अनुचित वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- परीक्षार्थियों को हल्के रंग के हाफ टी-शर्ट, हल्के कपड़े एवं पैरों में चप्पल पहन कर आना होगा।
- कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
- परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और वर्तमान के दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
- परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड लाना होगा।
- फ्रिस्किंग के बाद ही आवेदक को परीक्षा सेंटर में जाने की अनुमति मिलेगी। आईडी प्रूफ के तौर पर मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट की मूल कॉपी लेकर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर…फिंगर प्रिंट और फेस ID से होगा यूपीआई भुगतान, इससे OTP भी सुरक्षित होगी
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- होमपेज पर “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें “प्रयोगशाला परिचारक एडमिट कार्ड 2025” वाली लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल लें।