RAIPUR NEWS. ईडी ने एक प्रेसनोट जारी किया है। ईडी ने कहा है कि प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में 16.70 करोड़ मिले हैं। इन पैसों का उपयोग चैतन्य ने रियल एस्टेट फर्मों के माध्यम से किया है। ईडी का दावा है कि त्रिलोक सिंह ढिल्लों से सांठगांठ की और उसकी कंपनियों का उपयोग किया गया है।1000 करोड़ से ज्यादा की राशि को संभालने में अनवर ढेबर और अन्य लोगों का भी जिक्र है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस का दावा है कि भाजपा सरकार के दवाब में ईडी ने छापेमारी की है। हालांकि भाजपा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।
इधर दिल्ली दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सोमवार को नई दिल्ली में संसद भवन के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी-शाह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन कोई उनके मालिक ‘अडानी’ का विरोध करें, यह बर्दाश्त नहीं कर सकते। अपने बेटे पर कार्रवाई को लेकर कहा कि यह मेरे लड़के का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी ने उसे अपना दुश्मन बनाया, उसे कोई जानता नहीं था, अब रातों-रात पूरा देश जान गया।
22 जुलाई को कांग्रेस प्रदेशभर में नाकेबंदी करेगी
22 जुलाई को प्रदेश में कांग्रेस बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। सभी जिलों में हाईवे पर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और बदले की कार्रवाई बताया है। भाजपा सरकार अडाणी के लिए जल-जंगल-जमीन की लूट में सहभागी बनी हुई।
कांग्रेस ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अडाणी प्रदेश के जंगलों को कटवा रहा है। उसका विरोध करने पर केंद्र सरकार ईडी की कार्रवाई कराती है। कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता से इस कार्रवाई का विरोध करेगी। प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, जिलों, प्रमुख शहरों के मुख्य मार्गों में 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्काजाम कर अडाणी के लूट के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।