RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए मान्यता देने के पहले निरीक्षण करने जांच टीम पहुंची। इस जांच टीम को ही रिश्वत देने लगे, तभी तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों को सीबीआई ने रंगे हाथ दबोच लिया। डॉक्टरों ने कॉलेज के पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट देने के लिए बिचौलियों के माध्यम से निरीक्षण के लिए आए एक्सपर्ट को पैसा देने की कोशिश की, जिसकी शिकायत के बाद सीबीआई ने छापा मारा।
ये भी पढ़ें: राहुल गाँधी जितनी भी कोशिश करें, नहीं बन पाएंगे PM, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रेस कांफ्रेस में बोला हमला
इस दौरान सीबीआई ने रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन, तीन डॉक्टर समेत आधा दर्जन बिचौलिए को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया। इसके अलावा सीबीआई ने एक साथ कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इन जगहों पर अभी जांच चल रही है। जानकारी के अनुसार नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च को मान्यता देने के पूर्व केंद्र से एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम जांच करने आई थी।
ये भी पढ़ें: दोस्ती के बहाने बुलाकर युवक की बेरहमी से हत्या, फिर शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंका, चार गिरफ्तार
यह जांच टीम कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टाफ के संबंध में जांच कर रही थी। निरीक्षण करने आई टीम को तीन डॉक्टर और कुछ बिचौलिए ने कॉलेज के पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया। इधर, पूर्व सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम ने पहले से ही जाल बिछाकर रखा हुआ था। डॉक्टर जैसे ही रिश्वत देने पहुंचे, उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किया जाएगा।
आरोपियों ने निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रणनीतियों का उपयोग किए जाने की बात भी सामने आई है। सीबीआई कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। मामले की आगे की जांच जारी है। सीबीआई को सूचना मिली थी कि संस्थान के अधिकारी निरीक्षण के लिए नियुक्त आकलनकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं ताकि वे पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने जाल बिछाकर दबोचा।