RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अपराध पर राज्य सरकार सख्त हो गई है। इसी क्रम में आज यानी 27 जुलाई को फरार सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। रोहित तोमर के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया गया है। नगर निगम और पुलिस की टीम भाटागांव स्थित तोमर बंधुओं ने दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था। यहीं से वह और उसका भाई वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने पर रायपुर पुलिस ने इनाम भी रखा है।
इस कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम प्रहरी भी मौके पर मौजूद है। इस कार्रवाई पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है… किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है। जय बुलडोजर।
ये भी पढ़ें: Post Office का धांसू स्कीम…सिर्फ 333 रुपए इन्वेस्ट करने से मिलेंगे 17 लाख रुपए, समझें पूरा गणित
बता दें कि रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर लंबे वक्त से फरार हैं, कोर्ट से दोंनों की गिरफ्तारी का भी वारंट जारी हो चुका है। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ममारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में कई थानों में मामले दर्ज हैं। फरार भाईयों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में उसने कई राज उगले और कई प्रॉपर्टियों की जानकारी दी। पुलिस ने लग्जरी जैगुआर गाड़ी बरामद की थी।
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला…प्लेन के लैंडिंग गियर में आग, टेकऑफ करते ही धुआं-धुआं, इमरजेंसी गेट बाहर आए यात्री
हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया था। मामले में दिल्ली की एक महिला और मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति शामिल था.।
ये भी पढ़ें: इस तारीख से CG में नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग, 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी पूरी
10 दिन पहले रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ताकि फरार रोहित और वीरेंद्र दोनों भाइयों का सुराग मिल सके। भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने 3 लाख रुपए की उधारी देकर एक जगुआर कार (कीमत लगभग 15 लाख) गिरवी रखी। पीड़ित से 5 लाख वसूलने के बावजूद 10 लाख की मांग करती रही।
ये भी पढ़ें: बीजापुर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सभी के शव और हथियार बरामद