BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भनोरा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। युवक के हाथ और पर दोनों बंधे हुए हैं और करंट लगने से उसकी मौत हुई है। युवक की लाश उसके पहली पत्नी के घर में मिली है।युवक ने दो शादियां की थी। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
युवक के साथ बर्बरता कर उसकी हत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है। मृतक युवक का नाम मनोज गुप्ता है और उसकी उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है। दूसरी शादी करने के बाद उसकी पहली पत्नी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। बीती रात को वह अपनी पहली पत्नी के घर में ही किसी मामले को लेकर गया हुआ था। इस दौरान आज उसकी लाश उसी के घर में मिली है। जहां उसके दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे। युवक को करंट भी लगाया गया है पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
धमतरी में भी युवक की संदिग्ध मौत
इधर धमतरी के बिरेतरा निवासी तिजेंद्र साहू, उम्र 29 साल, जो होटल-ढाबा में मजदूरी का काम करता था, उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात तिजेंद्र कुकरेल स्थित लल्लू ढाबा के पास गंभीर रूप से घायल हालत में पाए गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके जरिए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया। काफी कोशिशों के बाद भी बुधवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।
तिजेंद्र की मौत कैसे हुई? यह जलने से हुई या किसी एक्सीडेंट का मामला है, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।