KESHKAAL NEWS. केशकाल में नेशनल हाईवे 30 मस्सुकोकोडा के पास एक ट्रक और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई । जिसके बाद बाइक सहित चालक ट्रक के नीचे फंस गया। इसके बाद ट्रक ने बाइक चालक को करीब 100 मीटर तक घसीट कर कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।


वहीं ट्रक के कुचलने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर फरसगांव थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान दीपक मरकाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक केशकाल जनपद में सहायक प्रोग्रामर मनरेगा के पद पर पदस्थ था। प्रतिदिन की तरह केशकाल से ड्यूटी कर अपने घर माकड़ी वापस जा रहा था। तभी मस्सुकोकोडा के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है। वहीं घटना स्थल के कुछ दूर एक ढाबा के पास दुर्घटना करने वाले ट्रक को खड़ा कर चालक फरार हो गया। फरसगांव पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना में लाकर रखा है । मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर जांच विवेचना कर रही है।

जलकर खाक हुई महिला आरक्षक की कार
इधर वाड्रफनगर में एक अन्य घटना में एक महिला आरक्षक की कार में चलते वक्त अचानक आग लग गई। कार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक अपने भतीजे को ड्यूटी पर छोड़कर घर लौट रही थीं। तभी बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुल्लीडुमर घाट के पास अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।