RAIPUR NEWS. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने रायपुर के ED कार्यालय पहुंचे । उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी थी। चैतन्य बघेल इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं और 22 जुलाई तक रिमांड पर हैं।

हम आपको बता दें कि परिवार को मिलने के लिए कोर्ट की ओर से उन्हें आधे घंटे का समय दिया गया था। बेटे से मुलाकात करने के बाद भूपेश बघेल ने जमकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अडानी पर निशाना साधा । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी के इशारों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन कांग्रेस और उनका परिवार न इससे डरेगा और न झुकेगा।
मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल का हौसला बढ़ाया । उन्होंने कहा कि यदि उनके दादा जीवित होते तो आज उन पर गर्व करते, भूपेश बघेल ने कहा कि आला कमान को इस पूरे मामले की जानकारी है । चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले फोन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आया था। उन्होंने इस पूरे मामले पर अडानी के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस मामले में जिनके बयान हो चुके हैं, उन्हें भी उनका और उनके बेटे का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । बेटे से मिलने के बाद भूपेश बघेल ED दफ्तर के पास शहर जिला कांग्रेस द्वारा दिए जा रहे हैं धरने में शामिल हुए।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक बड़े पैमाने पर शराब घोटाले का खुलासा हुआ है। जिसने राज्य की राजनीति और प्रशासन को हिला कर रख दिया है। इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल का नाम सामने आया है, जिसने कांग्रेस पार्टी को गंभीर चुनौती दी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। ईडी की जांच में सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच राज्य की आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए, जिसके जरिए 2100 करोड़ रुपये से अधिक का घपला हुआ है।