BHILAI NEWS. दुर्ग जिले के भिलाई तीन से एक बड़ी खबर मिली है। यहां के कोर्ट परिसर के पास एक क्लर्क ने अपनी जान दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुदकुशी की वजह जानने भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की है.साथ ही साथ मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाकर उनसे बयान लिया गया है। हालांकि मौत का कारण अभी अज्ञात है।
जानकारी के अनुसार क्लर्क सुखदेव ठाकुर उम्र 46 साल ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतरकर पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। वही कोर्ट परिसर में बाबू के आत्मघाती कदम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। कोर्ट के अन्य स्टाफ भी इस घटना को लेकर सकते में है।
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनने का मौका…इस वेबसाइट पर 1 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। बहरहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस परिजन और उनके साथियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि भिलाई तीन कोर्ट परिसर में सुबह लोगों ने सुबह साढ़े 8 बजे के करीब सुखदेव ठाकुर का शव देखा। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया संभावना जताई है कि सुखदेव ने खुद ही अपनी जान दी है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही साथ दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस ने जांच शुस् की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ बयान दे सकती है। इस बारे में पुलिस की जांच के बाद भी पचा चलेगा।