JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे हैं और बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer) के 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बीओबी एलबीओ 2025 वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की तारीख भी आ गई है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
इसके बाद बैंhttps://www.youtube.com/watch?v=50H59NNAHaQक की ओर से आवेदन सबमिशन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई। इस तरह कैंडिडेट्स को आवेदन भरने के लिए और 10 दिनों का समय दिया गया। बैंक की ओर से इसके बारे में ऑफिशियल नोटिस जारी करके सूचना दी गई थी। बीओबी लोकल बैंक ऑफिसर पदों के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक आवेदकों की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच तय की गई है। कैंडिडेट्स आयु सीमा में छूट के बारे में और डिटेल्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 850 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये तय किया गया है। कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या फिर मोबाइल वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से डिग्री के साथ एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। आवेदकों को ग्रेजुएट होना चाहिए। सीए, इंजीनियरिंग या मेडिकल जैसी प्रोफेशनल योग्यताएं रखने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही किसी अनुसूचित या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में अधिकारी के रूप में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास स्थानीय भाषा में दक्षता होना चाहिए।
इन पदों के लिए 10वीं व 12वीं की मार्शीट और सर्टिफिकेट, कलर्ड पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, ग्रेजुएशन की डिग्री, पीजी या प्रोफेसनल डिग्री सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, राजस्थान राज्य के कैंडिडेट्स के लिए निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र- ईडब्ल्यूएस जरूरी है। BOB LBO भर्ती 2025 के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की जानकारी बैंक द्वारा बाद में दी जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: शहीदी सप्ताह से पहले दहशत…मुखबिरी की शक पर नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी, इस कमेटी ने ली जिम्मेदारी