NEW DELHI NEWS. राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले नया किरदार सामने आया है। दरअसल, सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया गया। अब मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि राजा की हत्या में पांच नहीं बल्कि छह लोग शामिल थे। पुलिस हत्याकांड के हर एंगल पर जांच कर रही है। फिलहाल छठे किरदार को लेकर रहस्य बना हुआ है। हालांकि सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
डीआईजी मारक ने कहा कि सोनम का फोन अभी तक नहीं मिला है, जबकि एक अन्य आरोपी से इंदौर में जो कपड़े उसने वारदात के दिन पहने थे, उसे हम रिकवर कर चुके हैं और उसे जब्त कर लिया गया है। पूछताछ को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ नहीं हो पाई है। कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलने के बाद सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे मास्टरमाइंड की असली पहचान स्पष्ट हो सके।
ये भी पढ़ें: माफियाओं की गुंडागर्दी…अवैध रेत खनन का विरोध करने पर फायरिंग, युवक को गोली लगी, गुस्साई भीड़ ने घेरा थाना
बता दें कि पुलिस ने सोनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें सोनम का कथित प्रेम राज कुशवाहा शामिल है, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि इस हत्याकांड में छठा शख्स भी शामिल हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक मेघालय पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अब तक सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं।
वहीं, सोनम का कहना है कि राज मास्टरमाइंड है, जबकि राज का कहना है कि सोनम ही इस साजिश की मुख्य सूत्रधार है। सच्चाई तभी सामने आएगी, जब सभी आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पूछताछ के जरिए हत्या की साजिश, योजना और मुख्य साजिशकर्ता की पहचान होगी।
ये भी पढ़ें:रेलवे की नई सेवा…अब यात्री जान सकेंगे ट्रेनों की सही टाइमिंग, इस एप से मिलेगी ये सुविधाएं
बता दें कि सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में अपनी भूमिका को स्वीकार करते हुए जुर्म कबूल किया। मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।