RAIPUR NEWS. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के फाइनल मुकाबले का रोमांच बारिश ने खत्म कर दिया। दरअसल, CCPL-2 खिताबी मुकाबला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार शाम 5 बजे से मुकाबले की शुरुआत होनी थी, लेकिन लगातार हुई तेज बारिश की वजह से एक गेंद भी फेंकी नहीं जा सकी। इसके अलावा आयोजकों ने फाइनल के लिए कोई रिजर्व-डे भी नहीं रखा था। इसके कारण पिछले साल की विजेता रायपुर रायनोज और चैलेंजर राजनांदगांव पैंथर्स की टीम को संयुक्त रूप से चैम्पियन चुना गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों टीमों को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया, विजय शाह, खेल मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस पुरस्कार वितरण के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में सीसीपीएल सीजन-2 में कुल 26 अर्धशतक लगे। वहीं, शतक की बात की जाए, तो केवल बिलासपुर बुल्स के आयुष पांडेय शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने सरगुजा टाइगर्स के खिलाफ 102* रन की नाबाद पारी खेली। हालाकिं उनकी टीम सेमीफाइनल में रायपुर से हारकर सीजन से बाहर हो गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में छत्तीसगढ़ का दम…12वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप में 70 मेडल जीते, पंजाब के बाद दूसरा स्थान किया हासिल
इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि सीसीपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां शानदार आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है। इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बारिश की वजह फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया है। मैं दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। यह बहुत खुशी की बात है कि मौसम खराब होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद हैं। मैं आशा करता हूँ कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ इसी तरह आगे भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाईगर्स टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री के हाथों से रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान श्री अमनदीप खरे और अजय मंडल ने विनर्स कप ग्रहण किया।