NEW DELHI NEWS. ईरान और इजरायल के बीच जंग तेज हो गई है। करीब सप्ताहभर से चल रही युद्ध में अब दोनों देश एक-दूसरे पर एक से एक खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ईरान ने इजरायली हमलों का बदला लेने के लिए बैलेस्टिक मिसाइलों से भी हमले शुरू दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल अब ईरान को नष्ट करने के लिए नए तरीके से जंग करने की तैयारी में है। इजरायल की सुरक्षा और खुफिया एजेंसी ईरान में मौजूद फोन, एसी या फिर टीवी से भी तबाही मचा सकती है।
दरअसल, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ऐसे ऑपरेशनों के लिए जानी जाती है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। इसकी एक बानगी 2024 में दुनिया ने देखी थी, जब इजरायल ने पेजर ब्लास्ट के जरिए हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी थी। इजरायल ने हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा इस्तेामल की जाने वाली कम्यूनिकेशन डिवाइस पेजर में बड़ी घुसपैठ की थी। हिजबुल्लाह लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पेजर अचानक फटने लगे थे, जिसमें 4000 से ज्यादा लोगों घायल हुए थे और लोगों की मौत हो गई थी।
इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद इजरायल ने अपने दुश्मन देशों को साफ संकेत दे दिया था कि वह कभी भी मोबाइल फोन, टीवी या भी एसी के जरिए घुसपैठ कर सकता है और इन इलेक्ट्रॉनिक डिसाइसेस का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर सकता है। आज से 7 दिन पहले इजरायल ने जब ईरान पर हमला किया तो उसके परमाण वैज्ञानिकों से लेकर टॉप सैन्य लीडर्स को मौत के घाट उतारा दिया।
इजरायल के हमले इतने सटीक थे कि परमाणु वैज्ञानिकों व सैन्य अधिकारियों के बेडरूम में ही उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया, वो भी पूरी बिल्डिंग को नुकसान पहुंचाए बिना। इन हमलों में इजरायल ने मोबाइल ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया था, जिससे टारगेट की रियल टाइम लोकेशन उन तक पहुंच रही थी।
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड ने गुरुवार 19 जून को कहा कि कंपनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल से काफी हद तक अछूती है। इसी के साथ कंपनी अमेरिका में अपनी कैपेसिटी को डबल करने का भी प्लान बना रही है। ट्रंप का One Big Beautiful Bill मुख्य रूप से कन्ज्यूमर और रिटेल सेगमेंट से संबंधित है। कंपनी ने यह भी कहा कि इसका फोकस यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए हाई क्वॉलिटी वाले सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर है।