NEW DELHI NEWS. आज के दौर में यूपीआई (Unified Payments Interface) सभी की जरूरत बन चुकी है। इसे यूज करना और आसान हो गया है। अब यूपीआई से 30 के बजाय 10 सेकंड में पेमेंट होंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सर्कुलर जारी कर नियमों में बदलाव किया है। पेमेंट के दौरान एड्रेस वेरिफिकेशन का समय भी 15 से 10 सेकंड कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद एप से दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। पहले इसकी सीमा नहीं थी।
दरअसल, पिछले महीने NPCI ने बैंकों और पेमेंट एप्स को कहा था कि वो अपने सिस्टम को अपग्रेड करें, ताकि पेमेंट सिर्फ 15 सेकेंड में हो जाए। ये नियम आज से लागू हो गए। NPCI ने कुछ टेक्निकल चीजें बदली हैं, जो API यानी, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस से जुड़ी हैं। आसान भाषा में कहे तो ये वो सॉफ्टवेयर सिस्टम हैं जो आपका पेमेंट एक बैंक से दूसरे बैंक तक पहुंचाते हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में ‘ट्रम्प मोबाइल’ नेटवर्क लॉन्च… 100 से ज्यादा देशों में मुफ्त कॉलिंग, जानिए क्या होगी कीमत
बता दें कि UPI का इस्तेमाल तो अब छोटी दुकान से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर कोई करता है, लेकिन कई बार पेमेंट में देरी या स्टेटस चेक करने में टाइम लगने से लोग परेशान हो जाते थे। NPCI चाहता है कि यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस मिले। साथ ही, ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें भी कम हों।
NPCI ने ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा कि इस बदलाव बैंक, सर्विस प्रोवाइडर्स फोनपे, गूगल प्ले और पेटीएम आदि के लिए फायदेमंद होंगे। रिक्वेस्ट पे और रेस्पान्स ट्रांसजेक्शन के स्टेटस को जांचने और ट्रांजेक्शन रिवर्सल यानी लेनदेन को रद्दा करना या वापस लेने के लिए रिस्पांस टाइम 30-30 से घटाकर 10-10 सेकेंड कर दिया गया है। वैलिड एड्रेस के लिए रेस्पान्स टाइम 15 से 10 सेकेंड हो गया है। यानी अब पेमेंट करने में सिर्फ 10 सेकंड का समय लगेगा।
NPCI ने कहा कि प्रोसेस टाइम में बदलाव का मकसद ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। NPCI के एक अन्य सर्कुलर के अनुसार, ग्राहक जल्द ही अपने यूपीआई ऐप के जरिए दिन में अधिकतम 50 बार अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। हालांकि, एक एक्सपर्ट के अनुसार अभी तक एक दिन में बैंक खाते का बैलेंस चेक करने की कोई लिमिट नहीं है और प्रणालीगत दक्षता को ध्यान में रखते हुए 50 की सीमा शुरू की गई है।