JOB NEWS. इंश्यारेंस कंपनी में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने Administrative Officer (AO) के 266 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2025 से शुरू होकर 3 जुलाई 2025 तक चलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार NICL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
266 पदों में से 170 पद जनरलिस्ट ऑफिसर के लिए है। स्पेशलिस्ट पदों में फाइनेंस, लीगल, आईटी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मेडिकल (MBBS) जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए वैकेंसी है। यह भर्ती न केवल फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए बल्कि अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए भी एक सुनहरा मौका है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया किरदार, पुलिस का दावा-हत्या में 6 लोग शामिल थे, अब आमने-सामने होगी पूछताछ
इन पदों के लिए जनरलिस्ट पद के लिए: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक है। स्पेशलिस्ट पद के लिए संबंधित क्षेत्र में विशेष डिग्री या योग्यता (जैसा कि नोटिफिकेशन में बताया गया है) जरूरी है। हर चरण में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।
तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी
प्रारंभिक परीक्षा (Phase I) – संभावित तिथि: 20 जुलाई 2025
मुख्य परीक्षा (Phase II) – संभावित तिथि: 31 अगस्त 2025
उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष तय की गई है। इन पदों के लिए परीक्षा शुल्क तय कर दी गई है। SC, ST, PwBD: ₹250 (केवल सूचना शुल्क) लगेगा। वहीं, अन्य सभी वर्ग: ₹1000 (आवेदन + सूचना शुल्क) तय किया गया है।
ये भी पढ़ें:रेलवे की नई सेवा…अब यात्री जान सकेंगे ट्रेनों की सही टाइमिंग, इस एप से मिलेगी ये सुविधाएं