BEMETARA NEWS. बेमेतरा जिले में प्रीमियम शराब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रीमियम शॉप शराब दुकान की जगह बदलने की मांग की।
बेमेतरा जिले में सरकार द्वारा शराब प्रेमियों को बेहतर शराब और ब्रांड उपलब्ध कराने के लिए प्रीमियम शराब दुकान खोलने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर आज बेमेतरा कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। शराब दुकान की जगह को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीष छाबड़ा और कांग्रेस सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन शॉप प्रीमियम शॉप की जगह परिवर्तन करने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा का कहना है कि सरकार के द्वारा जो जगह चयन किया गया है। वह गलत है जहां एक ओर कलेक्टर कार्यालय है, तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज व महाविद्यालय है। वहीं न्यायालय परिषद भी पास में है, ऐसे में नेशनल हाईवे किनारे शराब दुकान खोलने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाएगी। कलेक्टर को ज्ञापन शॉप उन्होंने जगह परिवर्तित करने की मांग की है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर जगह परिवर्तित नहीं किया जाता है तो कांग्रेस कमेटी बड़ा आंदोलन करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब उपभोक्ताओं के लिए सुविधा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी मौजूदा शराब दुकानों को जारी रखने का फैसला लिया है। साथ ही, उन क्षेत्रों में जहां अब तक शराब दुकानें नहीं थीं, वहां 10% यानी 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा, प्रीमियम शराब की नई दुकानें भी स्थापित की जाएंगी। इस निर्णय को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद से कई जगहों पर प्रीमियम शराब दुकानें खोली जा रही हैं।