NEW DELHI NEWS. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित 12वीं नेशनल गतका चैम्पियनशिप आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी आयु वर्ग के 91 खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 मेडल जीते। इनमें 8 गोल्ड, 27 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चैम्पियनशिप में पंजाब के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने राज्य का नाम रोशन किया है और भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ाई हैं।
वहीं, तालकटोरा स्टेडियम में छत्तीसगढ़ गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंघ मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी किया। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल से विशेष मुलाकात की और गतके के भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा का विशेष सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में 50 खेल मैदान विकसित करेगा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, जानें क्यों खास रुचि ले रहे महान क्रिकेटर
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
अंडर 14 बॉयज: अमर सिंह, अंकित, करन सिंह और अमन सिंह (ब्रॉन्ज मेडल)
अंडर 14 गर्ल्स: नवजोत कौर, गुरप्रीत कौर, अवनीत कौर और यामिनी (सिल्वर मेडल)
अंडर 17 बॉयज: हर्षदीप सिंह (गोल्ड मेडल), अर्शदीप, सिंघ, मनजोत, मनवीर और दिलजीत (सिल्वर मेडल)
अंडर 19 बॉयज: हरकिरत सिंह (गोल्ड मेडल), नीलेश यदु, पवनदीप, नीरज और साहिल (ब्रॉन्ज मेडल)
ये भी पढ़ें: 31 मेधावी श्रमिक बच्चों को मिली 2-2 लाख की प्रोत्साहन राशि, CM साय बोले-समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करेंगे
अंडर 22 बॉयज: अंशदीप, मनदीप, तरनप्रीत और धनेश्वर टंडन (सिल्वर मेडल)
अंडर 25 बॉयज: गुरताज (ब्रॉन्ज मेडल), जगराज, रितेश, सतीश और प्रियांक अग्रवाल (सिल्वर मेडल)
अंडर 25 गर्ल्स: दिनेशवरी (सिल्वर मेडल), मधु प्रिया, पंचवटी और दिनेशवरी (गोल्ड मेडल)