JOB NEWS. बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए IOB की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 400 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इसके में लिखित के बाद इंटव्यू भी होगा।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 31 मई 2025 रखी गई है, इसलिए अगर आप बैंक सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बिना देर किए अप्लाई कर दें। जिस उम्मीदवार का चयन इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में लोकल बैंक ऑफिसर के तौर पर होगा, उसे 85,920 हजार रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलेगी
इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।
इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए वेबसाइट iob.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसी में पूरी जानकारी मिलेगी।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
- महंगाई भत्ता (DA)
- मकान किराया भत्ता (HRA) या लीज रेंट
- सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस (CCA)
- और बैंक के नियमों के मुताबिक मिलने वाले बाकी भत्ते
- यानि सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे नौकरी और भी फायदेमंद हो जाती है।
ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, राजधानी में सूखे नशे का सौदागर दंपति गिरफ्तार