JOB NEWS. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने सहायक आयुक्त यानी असिस्टेंट कमिश्रर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए एमपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर 20 मई से फॉर्म शुरू कर दिए हैं। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 09 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद फॉर्म भरने की वेबसाइट पर मौजूद आवेदन लिंक काम नहीं करेगा। इसलिए जल्द आवदेन करें। असिस्टेंट कमिश्रर गवर्नमेंट जॉब की यह वैकेंसी एनिमल हसबेंडरी ‘ग्रुप ए’ पदों के लिए हैं। सहायक आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) एनिमल हसबैंड्री ग्रुप-ए के लिए 311 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सबसे लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पास होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी।
ये भी पढ़ें: नक्सल संगठन के आका का अंत…लिट्टे से ट्रेनिंग के बाद विस्फोटक बनाना सीखा था…जानिए बासव राजू की पूरी कहानी
इस लेटेस्ट भर्ती फॉर्म में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयुसीमा न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 38 साल तक होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल छूट मिलेगी।
योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। लिंक टेबल में दिया गया है। असिस्टेंट कमिश्रर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 60,000 से 1,90,800 रुपये प्रति माह के मुताबिक वेतन मिलेगा। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं आवदेन
- महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा।
- अब संबंधित भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं।
- अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर लॉगइन करके आवेदन पत्र में मांगी गई बाकी की जानकारी भी भर दें।
- फोटो, सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। अब फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।