RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने शादी के बहाने झांसे में लेकर एक युवक से करीब 14 लाख की साइबर ठगी की है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर संपर्क किया था। जहां पर वह बड़ी ठगी का शिकार हो गया।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अब्दुल हक ने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा डाला था। जिस पर सादिया शेख नामक युवती ने खुद को विधवा और मध्यप्रदेश की निवासी बताकर अब्दुल हक से संपर्क की। इसके बाद शादी के लिए दोनों ने रजामंदी कर ली, कुछ दिनों तक दोनों की चैटिंग होती रही। इस दौरान युवती ने गोल्ड में ट्रेडिंग करने से अच्छी कमाई का झांसा देकर प्रार्थी से 14 लाख की ठगी कर ली।
जब युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ तो प्रार्थी की शिकायत पर रायपुर के कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है, बहरहाल देखना होगा कि युवकी की शिकायत के बाद पुलिस युवती को पकड़कर उसकी रकम दिला पाती है या फिर उसे 14 लाख से हाथ धोना पड़ेगा।
इधर रायपुर के समता कॉलोनी में इलेक्ट्रिक कारोबारी के साथ हुई लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आजाद चौक थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय लुटेरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो सभी राजस्थान के बीकानेर जिले के निवासी हैं।
ये भी पढ़ें:एसिडिटी कम करना है और टॉक्सिंस बाहर निकालना है तो अल्कालाइन वॉटर करेगा मदद, जानिए कैसे
जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल की देर रात समता कॉलोनी स्थित कारोबारी महावीर शर्मा के साथ लूट की वारदात हुई थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी का पुराना परिचित भवानी शंकर ही निकला। आरोपी भवानी शंकर ने अम्बिकापुर निवासी रवि शर्मा और भवानी शंकर उर्फ लालजी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड भवानी शंकर सारस्वत, भवानी शंकर सारस्वत उर्फ लालजी, रवि शर्मा, गुनानंद प्रजापति और राकेश भार्गव उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है।