KORBA NEWS. छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार गाड़ियों से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इस बीच, कोरबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। खड़े ट्रक से ट्रेलर टकरा गई, जिससे दो ट्रक व ट्रेलर में आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया है, जबकि घायल का अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र के नदिया घार में गेरवाघाट पुल के आगे रविवार की रात 3:00 बजे की है। एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन खड़ी हुई थी। इस दौरान ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इसी समय एक और ट्रक में आग लगी। इस हादसे में पथलगांव निवासी 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी की जिंदा जलने से जान चली गई। दूसरा ट्रक चालक घायल हो गया। वहीं दर्री थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था।
ये भी पढ़ें: CBSE की नई सुविधा…अब रिजल्ट के बाद आंसर शीट की फोटोकॉपी मिल सकेगी, छात्र, फिर रि-वैल्यूएशन करा सकेंगे छात्र
हादसे के वक्त आसपास बस्ती वाले सभी सो रहे थे। अचानक से टकराने की आवाज आई तो लोगों ने बाहर आकर देखा तो दोनों ट्रकों में आग लगी हुई थी। आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन को दी गई, जहां दमकल वाहन के आने से पहले ही वाहन जलकर खाक हो चुके थे।
ये भी पढ़ें: BJP से निष्कासित पूर्व पार्षद ने PM मोदी को दी गाली, शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं सूचना मिलने पर ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा और उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक पत्थलगांव का रहने वाला है, जिसका नाम परमेश्वर मांझी है। कोरबा टीपी नगर से रानी अटारी लोडिंग के लिए जा रहा था। वह इस हादसे के बाद घटनास्थल में राहगीरों और स्थानीय लोगों की काफी ज्यादा है और आवाजाही में इन लोगों को भी परेशानी हो रही है। मौके पर दर्री थाना पुलिस पहुंची हुई है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर स्थित सांकरा से सिमगा के बीच सिक्स लेन पर 4 मई की शाम करीब 5 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। हालांकि कार में सवार चार लोग समय रहते बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, कार सरोरा रायपुर स्थित शिवाय कार प्राइवेट लिमिटेड शोरूम से इंजन की मरम्मत के बाद ट्रायल के लिए निकली थी। रास्ते में अचानक कार से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में उसमें आग पकड़ ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।