महावीर राठी
JAIPUR/ DEEG NEWS. राजस्थान में डीग के सीकरी इलाके में बेला गांव से शुक्रवार देर रात असम एटीएस ने सद्दीक नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर सिम के जरिए 15 करोड़ रुपए पाकिस्तान ट्रांसफर किए जाने का खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी सद्दीक ने यह सिम असम के फर्जी पते पर कश्मीर से खरीदी थी, जो पाकिस्तान में एक्टिव थी। जो राशि पाकिस्तान भेजी गई, वह देशभर से साइबर ठगी से अर्जित किए जाने का अंदेशा है।
आशंका इस बात की भी है कि कहीं यह राशि भारत विरोधी गतिविधियों में तो काम नहीं ली जा रही। फिलहाल असम एसटीएफ ने यही कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, गहनता से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, असम एटीएस ने बीती 25 मार्च को एक इनपुट के आधार पर जकरिया अहमद नाम के शख्स को दबोचा था। उसने पूछताछ में सैकड़ों सिम फर्जी तरीके से बेचने की बात उगली। इसमें से एक सिम कश्मीर से खरीदे जाने और इस सिम के पाकिस्तान में एक्टिव होने की बात सामने आई।
जांच में इसकी लोकेशन राजस्थान में डीग के सीकरी इलाके के बेला गांव में मिली। सीकरी पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पर असम एटीएस के एसएसपी कल्याण कुमार की अगुवाई में एक टीम सीकरी थाना पुलिस के साथ बेला गांव पहुंची। स्थानीय थानाधिकारी मुकेश कुमार चींची के सहयोग से आरोपी सद्दीक से पांच मोबाइल बरामद हुए, एक मोबाइल में 15 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैं।