NEW DELHI NEWS. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 5 जून से शुरू हो रही है, जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है, वे इसमें भाग ले सकेंगे। रेलवे एग्जाम के लिए अभ्यर्थी जल्द ही चेक कर सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अभ्यर्थियों की सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही जारी करने वाला है। जिसे अभ्यर्थी आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट्स से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी होंगे।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पहले 5 जून से 23 जून तक आयोजित होनी थी। लेकिन बाद में एनटीपीसी शेड्यूल में बदलाव किया गया। अब यह परीक्षा 5 जून 24 जून 2025 तक होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों की सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन आरआरबी वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: रायपुर में बनेगा AI डेटा सेंटर, ESDS करेगी 600 करोड़ रुपए का निवेश, इससे ये होंगे फायदे
ऐसे में एनटीपीसी सिटी इंटीमेशन स्लिप 27-28 मई को जारी हो सकती है। एनटीपीसी सिटी स्लिप लिंक आरआरबी वेबसाइट पर एक्टिव होगा। जिसके जरिए उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर RRB सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 देख सकेंगे। बता दें कि सिटी इंटिमेशन स्लिप एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। यह उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी देता है।
इससे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने और यात्रा की व्यवस्था करने में मदद मिलती है। अभ्यर्थी सिटी स्लिप के बाद अभ्यर्थी अपने एनटीपीसी एडमिट कार्ड भी जल्द ही चेक कर पाएंगे। एटनपीसी एडमिट कार्ड देखने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर मौजूद एनटीपीसी डाउनलोड लिंक में रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड की डिटेल्स डालनी होंगी।
ये भी पढ़ें: AC की भी एक्सपायरी डेट आती है, जानिए इसकी उम्र और कब होती है बदलने की जरूरत
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं सिटी स्लिप
सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – rbcdg.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर RRB NTPC City Intimation Slip 2025 Download लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आप एक लॉगिन विंडो पर पहुंच जाएंगे।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें।
लॉग इन करने के बाद आपके परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि के बारे में विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट करें।