DELHI NEWS. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां देशभर में खुशी का माहौल है, वहीं राहुल गांधी लगातार विदेश मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं। साथ ही सरकार से भारत की सेनाओं को हुए नुकसान के बारे में पूछ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्टर वाॅर छेड़ दिया। उन्होंने राहुल से संबंधित दो पोस्टर जारी किए।
ये भी पढ़ें:क्या राहुल गांधी फिर कांग्रेस के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे?
पहले पोस्टर में राहुल और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर के चेहरे को जोड़कर दोनों की विचारधारा को एक समान बताया है। मालवीय ने लिखा, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हुक्मरानों की भाषा बोल रहे हैं। राहुल प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देने के बजाय बार-बार यह पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने विमान खोए। उन्होंने यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने जेट और हवाई अड्डे नष्ट किए गए।
ये भी पढ़ें:रिश्वत में फंसाने का डर दिखा ACB का ASP सरकारी अफसरों से ले रहा था मासिक बंधी
दूसरा पोस्टर कैरीकैचर के रूप में है। इसमें राहुल पाकिस्तान की सीमा के भीतर वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़कर भारतीय सीमा में झांकते हुए पूछ रहे हैं कि हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए। साथ ही नीचे से शरीफ कह रहे हैं कि तेज आवाज में पूछो। मालवीय ने राहुल को आज का मीर जाफर बताया।
गौरतलब है कि मीर जाफर मुगल सेनापति था। सन् 1757 के प्लासी के युद्ध में उसने नवाब सिराजुद्दौला के साथ गद्दारी करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी से हाथ मिला लिया, जिससे नवाब की हार हुई और भारत में अंग्रेजों के शासन की नींव पड़ी। भारतीय इतिहास में मीर जाफर को विश्वासघात का प्रतीक माना जाता है।
ये भी पढ़ें:तपते रेगिस्तान में पाकिस्तान से सटी सीमा पर डटे सैनिकों को शाबाशी देने पहुंचे सेना प्रमुख
दूसरी ओर, भाजपा के पोस्टर के जवाब में कांग्रेस ने भी विदेश मंत्री एस. जयशंकर को आज के समय का जयचंद बताते हुए पोस्टर जारी किया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार दोपहर में इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी किया। सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने भाजपा को सिंदूर का सौदागर बताया था। उन्होंने कहा, ‘ट्रम्प दिवा करते रहे कि उन्होंने युद्ध रुकवाया। भारत को व्यापार बंद करने की धमकी दी। यानी सिंदूर का सौदागर होता रहा और प्रधानमंत्री चुप रहे।’