NEW DELHI NEWS. भारत-पाकिस्तान में तनाव के कारण आईपीएल (IPL) स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर फटाफट क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के साथ एक बार फिर शुरू हो गया, लेकिन बेंगलुरु में लगातार बारिश के कारण बिना कोई गेंद खेले इस मैच को रद्द करना पड़ा। इससे दोनों टीमों को 1-1 मिल गया, इसका मतलब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है जबकि आरसीबी की टिकट अभी भी कन्फर्म नहीं हुई है। आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से अभी तक 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं जबकि 6 टीमों की उम्मीदें अभी भी कायम है।
ऐसे समझें आईपीएल का पूरा समीकरण
दरअसल, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद 17 अंक मिले हैं, उसके 2 मैच और बाकी हैं. टीम का नेट रन रेट 0.482 है। आरसीबी की निगाहें प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ टॉप 2 में बने रहने की होगी, ताकि उसे फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिले। अगर आज राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स को हरा देती है, या गुजरात दिल्ली को मात देती है तो आरसीबी का प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हस्ताक्षर अभियान…एकता के संदेश के साथ CM साय ने शहीदों के परिजन को किया सम्मानित
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम आज जीतकर पंजाब का गणित बिगाड़ सकती है। RR के 12 मैचों में 3 जीत से महज 6 पॉइंट्स हैं। आज जीतकर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। मुंबई के लीग स्टेज में 2 मैच बचे हैं, उसके 14 अंक हैं। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को अपने अगले दोनों मैच जीतने हैं। इसमें उसका महत्वपूर्ण मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा, जो दोनों टीमों के लिए जीतना जरुरी होगा।
ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गैंग का भंडाफोड़, राजधानी में सूखे नशे का सौदागर दंपति गिरफ्तार
अब लखनऊ को सभी मैच जीतना जरूरी
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ ने 11 मैचों में 5 जीते हैं। उसके अभी 3 मैच बचे हैं और सभी जीतने के बाद वह 16 अंक तक पहुंच पाएगी। अगर अब एक भी मैच टीम हारी तो वह आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। टीम का अगला मैच सोमवार को हैदराबाद के साथ है।
ये भी पढ़ें: भारत की किसी से शत्रुता नहीं पर कोई दुस्साहस करेगा तो सबक सिखाएगा : मोहन भागवत
आज होंगे 2 महत्वपूर्ण मैच
आज पहला मैच राजस्थान बनाम पंजाब और दूसरा मैच दिल्ली बनाम गुजरात होगा। अगर पंजाब किंग्स जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। इसके बाद उसके 2 मैच बचेंगे, जिसमे से उसे 1 जीतना होगा। वहीं दूसरे मैच में अगर गुजरात टाइटंस जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी, जबकि दिल्ली हारी तो वह दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगी, फिर अगले दोनों मैच जीतने के बाद भी उसके 17 अंक ही हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें: आसमन छू रही रायपुर के स्काई वॉक पर सियासत! कांग्रेस ने उपयोगिता पर उठाए सवाल, तो विधायक राजेश मूणत ने खोल दी पोल
IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमें
- चेन्नई सुपर किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स
- सनराइजर्स हैदराबाद
- कोलकाता नाइट राइडर्स