NEW DELHI NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ तेवर सख्त होते जा रही है। अब आतंक के गढ़ माने जाने वाले पाकिस्तान को हिंदुस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब करेगा। इसके लिए भारत की ओर से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। ये सात डेलीगेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे। इनमें अलग-अलग दलों के संसद सदस्य शामिल हैं।
इस सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नाम शामिल हैं। भारत का डेलिगेशन पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदों की पोल खोलेगा और बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी है, भारत के पास इसके पुख्ता सबूत हैं।
ये भी पढ़ें: Breaking: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की शराब घोटाले में छापेमारी…कांग्रेस नेता के घर समेत 5 शहरों में चल रही जांच
इसके साथ विवाद भी शुरू हो गया है। दरअसल, इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से एकमात्र सांसद शशि थरूर का नाम शामिल है। अब कांग्रेस ने कहा है कि उसने केंद्र को थरूर का नाम नहीं दिया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा कि शुक्रवार (16 मई) सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की थी। उन्होंने विदेश भेजे जाने वाले डेलिगेशन के लिए 4 सांसदों का नाम मांगा था। कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार के नाम दिए थे।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस दौरान पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान लगातार ये कह रहा है कि उसने देश से आतंकवाद को बहुत साल पहले ही खत्म कर दिया है। अब भारत इस झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब करेगा और पाकिस्तान में आतंकवादी ग्रुप्स के होने का सबूत भी देगा. भारत का ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया को बताएगा कि कैसे पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और उन्हें भारत के खिलाफ यूज किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता थरूर बोले- सम्मानित महसूस कर रहा हूं
दूसरी तरफ, शशि थरूर ने डेलिगेशन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर केंद्र का आभार जताया। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं हाल की घटनाओं पर हमारे देश का दृष्टिकोण रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की राजधानियों में एक सर्वदलीय डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब राष्ट्रीय हित की बात होगी और मेरी सेवाओं की जरूरत होगी, तो मैं पीछे नहीं रहूंगा।