NEW DELHI NEWS. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ती ही जा रही है। आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा है कि पाकिस्तान ने भारत का कड़ा जवाब दिया है। पड़ोसी मुल्क के इस दावे को खुद पाकिस्तान के रिटायर्ड अधिकारी ने ही झूठा साबित कर दिया है। पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, उसका भोलारी एयरबेस तबाह हो गया है।
मसूद अख्तर ने दावा किया है कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया था।भारत ने आतंकियों को करारा जवाब देते हुए उनके 9 ठिकानों को तबाह किया था। पाकिस्तान ने इसे अपना मसला बनाते हुए भारत पर हमले की कोशिश की, इसके जवाब में भारत ने जवाबी कार्रवाई की और मिसाइल का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान भारत की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक भी मिसाइल को नहीं रोक पाया।
ये भी पढ़ें: विवादों के बीच 8 साल बाद बनेगा स्काई वॉक…12 जगहों पर एस्केलेटर, मरीजों के लिए लिफ्ट भी लगेगी, ये सुविधाएं भी मिलेंगी
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम किसी काम नहीं आ सका। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने दावा किया कि भोलारी एयरबेस पर चार मिसाइलें आकर गिरीं।पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने कहा कि मेरी कुछ लोगों से बात हुई थी। यह 10 मई की सुबह हुआ, उस पर के ऊपर 4 सर्फेस टू सर्फेस ब्रह्मोस मिसाइल आई थी। सर्फेस टू सर्फेस या एयर टू सर्फेस, ये मुझे नहीं पता।
सबसे पहले पायलट दौड़े और अपने जहाजों को सिक्योर करने लगे। मिसाइल भोलारी में डायरेक्ट आकर एक हैंगर पर लगी, जहां पर हमारा AWACS विमान खड़ा था, जो डैमेज हुआ, शहादतें भी हुईं। बता दें कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद बौखला गया।
पाकिस्तानी भारत ने यह ऑपरेशन आतंकियों के खिलाफ शुरू किया था, लेकिन इसमें पाकिस्तानी सेना भी कूद पड़ी। पाक सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन उसका हर हमला नाकाम रहा, जबकि वह भारत की जवाबी कार्रवाई को नहीं रोक पाए. भारत ने उसके कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया।