NARAYANPUR NEWS. छत्तीसगढ़ का एक वीडियो पूरे देश में वायरल हो रहा है। दरअसल, अबूझमाड़ के जंगल के इस वायरल वीडियो में मां की ममता साफ दिखाई दे रही है। अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए एक मादा भालू बाघ से भिड़ गई। कुछ देर तक भालू और बाघ के बीच संघर्ष होता है, लेकिन मादा भालू पीछे नहीं हटती। वह लगातार बाघ से भिड़ती रहती है। अंत में बाघ को हार मानकर वहां से भागना पड़ता है।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के पांगुड़ के जंगल में भालू और बाघ के बीच भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वन विभाग के अनुसार, दोनों जानवर सुरक्षित हैं। भालू के बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: अब बिना एप या लॉग इन किए जान सकेंगे अपने PF खाते का बैलेंस…जानें पूरा प्रोसेस
इस जंगल में मादा भालू और बाघ के बीच भिड़ंत का वीडियो वहां मौजूद एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ धीरे-धीरे भालू के बच्चे की ओर बढ़ता है। वह उस पर हमला करने ही वाला था कि अचानक मादा भालू झाड़ियों से बाहर निकलकर वहां आ जाती है और बाघ के सामने खड़ी हो जाती है।
ममत्व के आगे बाघ की पराजय हुई और वह डर कर जंगल की ओर भाग गया। वन विभाग के मुख्य वन सरंक्षक आरसी दुग्गा ने बताया कि पांगुड़ क्षेत्र के वन बाघों के अनुकूल हैं और वहां बाघ के होने की संभावना है। हालांकि बच्चे के अलावा भालू और टाइगर सुरक्षित है।
प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा गया है कि ‘मां आखिर मां होती है… यह दृश्य हमें प्रकृति में मातृत्व की अद्वितीय शक्ति का प्रमाण देता है। अबूझमाड़ की यह घटना वन्य जीवन के प्रति हमारे सम्मान को और गहरा करती है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पांगुड़ क्षेत्र का होना बताया जा रहा है, जिसे किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकार्ड किया था। पांगुड़ के आगे महाराष्ट्र की भी सीमा लगती है, वहां से भी बाघ के छत्तीसगढ़ में आने की संभावना है।